बुधवार, 1 दिसंबर 2010

दूर कहीं से एक आवाज आती है

दूर कहीं से एक आवाज आती है ,
दूर कहीं से एक आवाज आती है
दिल में एक कसक छोड़ जाती है |
नहीं भुला पाता उस मंजर को ,
जब छेड़ा था तुमने इस दिल के तार को |

क्यों में मजबूर हो चला था ,
खुद से ही दूर हो चला था |
चाहत थी बहुत जिसे छुपाये रखा था ,
तुम्हारी मदहोश नैनो से बचाए रखा था |


बहुत रोका था इसे पर रोक न सका ,
चाह कर भी तुझसे दूर  रख न सका |
बांध गया तुम्हारे प्यार के मोहपाश में ,
तन्हा रह न सका अपने एहसास में |


जीने नहीं देती है ये एहसासे ,
न मरने देती है ये एहसासे |
बस एक उफ़ सी निकलती है इस दिल से ,
और चुभ सी जाती है हजारों कांटे |


तुझे भूलना तो चाहा पर भुला न सका ,
तुझे पाना चाहा पर पा न सका |
तुझसे दूर जाना चाहा पर जा न सका ,
इस ज़िन्दगी से टूटना चाहा पर टूट न सका |


तुझे देखे बिना दिन नहीं गुजरता था ,
तुझे सोचे बिना पल नहीं संभालता था |
राते कटती थी मेरी तन्हायियो में ,
चाँद चुप जाता था उन रुस्वायिओं में |


दूर कहीं से एक आवाज आती है ,
दिल में एक कसक छोड़ जाती है |

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत रोका था इसे पर रोक न सका ,
    चाह कर भी तुझसे दूर रख न सका |
    बांध गया तुम्हारे प्यार के मोहपाश में ,
    तन्हा रह न सका अपने एहसास में |

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल दरिया समुद्रों डूंगे कौन दिला दीया जाने....
    ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है, आपका आगमन फूलों की बगिया में सुवासित अलग-अलग फूलों के समान ब्लॉग जगत को महकायेगा, इसी आशा के साथ......
    रामदास सोनी

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा लिखा है पर बहुत बहुत अच्छे की गुंजाइश रही.
    शुभकामनाएं.
    ---
    कुछ ग़मों की दीये

    जवाब देंहटाएं
  4. " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    जवाब देंहटाएं